कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा 14 जनवरी 2022 को कक्षा 01 से 12 तक की कक्षायें एवं छात्रावास को 31 जनवरी 2022 तक पूर्णत: बंद रखने के आदेश दिये थे। अब आदेश में आंशिक संशोधन कर 01 फरवरी 2022 से कक्षा 01 से 12 तक की कक्षायें विद्यार्थियों की 50 प्रतिशत के साथ संचालित करने के आदेश दिये गये है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के 31 जनवरी 2022 के संशोधित आदेश के अनुसार 01 फरवरी 2022 से जिले में समस्त स्कूलों की कक्षा 01 से 12 तक की कक्षायें 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित की जायेंगी। छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय कक्षा 08, 10, एवं 12 वीं के शत प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए संचालित किये जायेंगें। छात्रावास एवं आवासीय विद्यालय में कक्षा 08, 10, एवं 12 वीं के शत प्रतिशत विद्यार्थियों के लिए छात्रावास उपलब्ध कराने के उपरांत 50 प्रतिशत क्षमता के अंतर्गत शेष बची क्षमता में कक्षा 06, 07, 09 एवं 11 के विद्यार्थियों को भी छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी। छात्रावास/आवासीय विद्यालय यह सुनिश्चित करेगा कि 50 प्रतिशत क्षमता से अधिक विद्यार्थी उपस्थित न हो। विद्यालय/छात्रावास में कोविड-19 के प्रोटोकाल का गंभीरता से पालन सुनिश्चित किया जायेगा। आनलाईन कक्षायें पूर्ववत संचालित की जायेगी।
Please do not enter any spam link in the comment box.