प्रयागराज| वार्षिक माघ मेला शुरू होने में ठीक एक सप्ताह शेष है। वहीं मेला टाउनशिप में देखे गए एक घड़ियाल ने क्षेत्र में काफी दहशत पैदा कर दी है।

माघ मेला निर्माण परियोजनाओं में लगे श्रमिकों के एक समूह ने गंगा नदी के तट पर एक पोंटून पुल क्षेत्र के पास दो फीट लंबे घड़ियाल के बच्चे को देखा।

वन विभाग की एक टीम मौके पर पहुंची और उसे बचाया। टीम बच्चे को मिंटो पार्क स्थित अपने कार्यालय ले गई।