![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-481.jpg)
भोपाल । राजधानी के ईंटखेड़ी के इलाके से तीन माह पहले लापता हुई एक नाबालिग को पुलिस ने धार से बरामद कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस के सामने बयान दिया है कि उसके पिता के साथ काम करने वाला एक युवक उसे बहला-फुसला कर अगवा करके ले गया था। उसने आरोपित के चंगुल से छूटकर भागने की कोशिश की, लेकिन आरोपित उसे मारपीट कर बंधक बनाकर रखता था। किशोरी के माता-पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई थी। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सब इंस्पेक्टर रीना सूर्यवंशी के मुताबिक 15 वर्षीय किशोरी के माता-पिता मजदूरी करते है। उसके माता-पिता के साथ राहुल मालवीय भी काम करता था। ऐसे में राहुल का भी घर पर आना-जाना था। 18 अक्टूर 2021 को वह किशोरी को बहला-फुसलाकर घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया। किशोरी के गुम होने पर परिजन ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट ईंटखेड़ी थाना में पहुंचकर दर्ज कराई थी। नाबालिग की वजह से पुलिस मामले में सक्रिय हो गई और आरोपित के खिलाफ अपहरण की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया था। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता के घर के पास रहने वाला आरोपित भी लापता है। बाद में राहुल और नाबालिग की तलाश की गई। पुलिस को पता चला कि दोनों धार में है, जहां से पुलिस ने रविवार को नाबालिग को बरामद कर लिया। पीड़िता के बयान के बाद आरोपित को भी गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित ने धार में एक कमरा किराये पर लेकर पीड़िता को रखा था। आरोपित के खिलाफ दुष्कर्म की धारा भी बढाई जा सकती है।
Please do not enter any spam link in the comment box.