![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-202.jpg)
झारखण्ड । केरेडारी थाना क्षेत्र के पंचायत मनातू के गाँव लोहरा में बीते सोमवार की रात्रि एक 22 वर्षीय नव विवाहिता सीता देवी का शव एक पेड़ में लटका हुआ मिला। जिसको केरेडारी थाने की पुलिस ने शव के कब्जे में लेते हुवे पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग एचएमसीएच भेज दिया है। इधर मृतिका के पिता चंदर महतो के बयान पर कांड संख्या 6/2022 के सात लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए कारवाई के तौर पर आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दिया है।
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
हालांकि खबर लिखे जाने तक सभी आरोपी फरार बताये जातें है। उक्त घटना के बारे में थाने में दिए आवेदन में जिक्र किया गया है कि मृतिका सीता देवी के पिता चंदर महतो ग्राम उरदा, थाना टंडवा, जिला चतरा ने बताया कि बीते वर्ष 2019 में मेरी बेटी सीता कुमारी को केरेडारी थाना क्षेत्र के लोहरा गांव निवासी पप्पू कुमार पिता मनोज वर्मा बहला फुसलाकर प्रेम विवाह किया। फिर एक साल बाद ही पैसे आदि की मांग शुरू कर दी, साथ ही मारपीट भी करने लगा। कई बार पंचायत भी हुई। और अब 10 जनवरी 2022 को मेरी बेटी को मारकर पास के जंगल मे शव को एक पेड़ से लटका दिया गया।
मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
उन्होंने कहा कि मेरी बेटी सीता की हत्या करने में दामाद पप्पू कुमार, ससुर मनोज वर्मा, सास संजू देवी, ननद प्रीति कुमारी, देवर पवन कुमार, मुकेश वर्मा पिता सुकर राम, रानी देवी पति मुकेश वर्मा का नाम शामिल है। उक्त घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है।
Please do not enter any spam link in the comment box.