![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-231.jpg)
नई दिल्ली । दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया हुआ है, इससे वाहन चालकों को खासी दिक्कत हो रही है। शुक्रवार सुबह से छाए कोहरे की वजह से कई इलाकों में विजिबिलिटी 500 मीटर से कम रही, तो दिल्ली के पालम एयरपोर्ट के पास विजिबिलिटी 100 मीटर के आसपास पहुंच गई। वहीं, दिल्ली-एनसीआर में वाहन चालकों को अपनी गति धीमी करने के साथ फाग लाइट का भी सहारा लेना पड़ा।
दिल्ली के साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद के साथ साथ हरियाणा के शहरों में मसलन गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और सोनीपत घने कोहरे की चपेट में है। मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह दिल्ली के पालम समेत कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया। कोहरे की वजह से पालम समेत कई इलाकों में शुक्रवार को विजिबिलिटी 100 मीटर रह गई। पालम के अलावा सफदरजंग में भी घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर बुरा असर पड़ा है।
दिल्ली-एनसीआर में छाए घने कोहरे का प्रभाव सड़कों पर पड़ा है, वहीं ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है। राजधानी और शताब्दी समेत कई दर्जन ट्रेनें देरी से दिल्ली पहुंच रही हैं। खासकर उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के ट्रेन यात्रियों को परेशानी हो रही है। शुक्रवार सुबह से ही दिल्ली आने वाली ट्रेनों के देरी से पहुंचने का सिलसिला जारी है।
Please do not enter any spam link in the comment box.