मकर संक्रांति पर्व पर सेवा भारती महावीर मंडल ने नारायण सेवा संस्थान के सहयोग से श्याम नगर सेवा बस्ती में कम्बल व मिठाई का कराया वितरण
भोपाल - मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सेवा भारती महावीर मण्डल ने समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था नारायण सेवा संस्थान उदयपुर द्वारा भोपाल शाखा के माध्यम से श्याम नगर सेवा बस्ती में समाज की सर्वहारा वर्ग की बहिनों को कम्बल व तिली के लड्डू वितरण कराये । ज्ञात हो क़ि संस्था विगत कई वर्षों से समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँच कर सेवा करती आ रही है । संस्था के कार्यों का समाज के प्रबुद्धजनों का निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है ।
नारायण सेवा संस्थान के भोपाल शाखाध्यक्ष विष्णुशरण सक्सेना, भोपाल उत्सव मेला के महामंत्री सुनील जैनाविन, रिटायर्ड एसपी जे. एल. राठौर, सतीश सक्सेना एवं सेवा भारती प्रांतीय सदस्य हरभजन शिवहरे, महानगर विभाग पूर्णकालिक कैलाश कुशवाहा,महावीर मण्डल सचिव सत्येंद्र साहू, सहसचिव प्रत्यूष त्रिपाठी कोषाध्यक्ष रामस्वरूप राय,केंद्र के पालक अनुज चौहान, आशेष जी,निरिक्षिका प्रियंका दुबे,शिक्षिका कल्याणी दीदी सहित कार्यक्रम में उपस्थिति रहे ।
Please do not enter any spam link in the comment box.