सीहोर अनुराग शर्मा की रिपोर्ट

सीहोर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी सीहोर सांस्कृतिक मंच पतंग उत्सव का आयोजन स्थानीय भोपाल आवासी खेल मैदान पर आयोजित किया गया। जिसमें सस्था द्वारा उपस्थित बच्चों नि:शुल्क पतंग वितरण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा द्वारा बच्चों को तिल लड्डु वितरण कर पतंग उड़ाई और पेज लड़ाये। उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए श्री अरोर ने कहा कि सीहोर सांस्कृतिक मंच नगर में कई वर्षांे से पतंग उत्सव का आयोजन कर हमारी परम्परा को निभाता चला आ रहा है। यह उत्सव का मुख्य उद््देश्य हमारी परम्परा और उत्सवों से आने वाले युवा पीढ़ी को अवगत कराना है। श्री अरोरा ने समस्त नगर एंव जिला वासियों को मकर सक्रांति एवं लोहड़ी पर्व की हार्दिक शुभकामनाऐं प्रेषित की। सांस्कृतिक मीडिया प्रभारी पुरुषोत्तम मीण ने कहा कि यह उत्सव हमारे सीहोर के धार्मिक, सामाजिक और सांस्कृतिक उत्सव सभी धर्मों के नागरिकों द्वारा सौहार्द एंव भाई चारे की मिशाल है। 
 मंच के अध्यक्ष आशीष गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन इस वर्ष कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए किया गया है। आगामी वर्षों में गुजरात की तर्ज पर यह आयोजन आयोजित होगा। इस अवसर पर सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष आशीष गुप्ता, वरिष्ठ समाज राजु लोधी, पुरुषोत्तम मीणा, विजय गुप्ता, राकेश गुप्ता, सुमिता सक्सेना, संचित पटेल, हिमांशु पालाश, नीटू अरोरा, हरिओम, आनन्द वर्मा, मुकुल कुशवाह सहित अनेक नागकरगण उपस्थित रहे।