
लखनऊ| समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि उनकी पार्टी की कानूनी टीम भाजपा के आईटी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएगा। अखिलेश ने उन पर पार्टी नेतृत्व की छवि खराब करने के लिए ट्वीट के माध्यम से गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया है।
हाल ही में अमित मालवीय ने अखिलेश यादव के साथ उनकी पत्नी डिंपल, उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा और एमएलसी पुष्पराज जैन सहित अन्य की एक तस्वीर ट्वीट की थी।
फोटो के कैप्शन में लिखा था, "2015 में अखिलेश यादव ने फ्रांस के ग्रासे में एक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व इस आधार पर किया था कि कन्नौज में एक परफ्यूम पार्क बनना है। इस तस्वीर में उनके परफ्यूम व्यवसायी दोस्त को देखा जा सकता है, जिनके घर से ढेर सारे करेंसी नोट फर्श के नीचे दबे और दीवारों के अंदर छिपे मिले है। यही वह धन है, जो यूपी के लोगों से लूटा गया है।"
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने कहा कि इत्र बनाने वाला जिसके कब्जे से नकदी जब्त की गई है और जिसे बाद में गिरफ्तार किया गया, वह पीयूष जैन है जो तस्वीर में नहीं है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे भाजपा नेता चुनाव से पहले माहौल खराब करने के लिए उत्तर प्रदेश में अफवाहें फैला रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि जल्द ही शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

Please do not enter any spam link in the comment box.