![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-136.jpg)
बिहार । चुनावी रंजिश में हुई मारपीट में घायल सुनील केवट ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद शुक्रवार की सुबह स्वजन शव लेकर सदर अस्पताल नवादा पहुंचे। सुनील पंचायत चुनाव में रोह पश्चिमी सीट से जिला परिषद के उम्मीदवार थे। वे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के डुमरी गांव के रहने वाले थे। घटना की बाबत मृतक के भतीजा बंटी कुमार ने नवनिर्वाचित जिला पार्षद विद्या भूषण केवट समेत दस लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।
22 दिसंबर को सुनील अपने घर में थे। तभी कुछ लोग घर में घुस गए और उन्हें पीटने लगे। मारपीट करने वाले लोगों का कहना था कि चुनाव लड़ने से मना करने के बाद भी उम्मीदवार क्यों बने। बचाव करने पर उनके परिवार के अन्य सदस्यों मनीषा कुमारी, बबीता देवी, आरती कुमारी, शीला देवी, आकाश कुमार के साथ भी मारपीट की गई थी। मारपीट में सुनील गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। तबसे उनका इलाज पटना में चल रहा था। गुरुवार की देर रात उनकी मौत हो गई।
Please do not enter any spam link in the comment box.