एडिटर अभिषेक मालवीय 7477071513
दिनांक 09.01.2022 को चौकी चिकलोद में फरियादिया सैयाबाई पति स्वर्गीय खान सिंह रायसिक निवासी ग्राम वीरान पिपरिया ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 07.01.2022 को उसके खेत में लगी सिंचाई करने की वरुणा कंपनी की नीले रंग की 7.5 हॉर्स पावर की जलपरी मोटर कीमती 22000 रूपये कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर कर ले गया। रिपोर्ट पर थाना गौहरगंज में अपराध क्रमांक 07/22 धारा 379 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मंे लिया गया।
प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक रायसेन श्री अमृत मीणा के मार्गदर्शन में एसडीओपी ओबेदुल्लागंज श्री मलकीत सिंह एवं थाना प्रभारी गौहरगंज उनि0 राजकुमार चौधरी द्वारा पुलिस टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गयी।
दौराने अनुसंधान पुलिस टीम द्वारा दिनांक 25.01.2021 को आरोपी 1-संदीप रायसिक पिता जगदीश रायसिक उम्र 30 साल, 2-गुरदीप रायसिक पिता जसवंत रायसिक उम्र 23 साल दांेनों निवासी ग्राम वीरान पिपरिया एवं 3-आरोपी पूरन सिंह पिता सोना रायसिक उम्र 47 साल निवासी ग्राम पांजरा थाना गौहरगंज को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से जलपरी सिचाई मोटर पंप कीमती 22000 रूपये जप्त की गयी।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गौहरगंज उप निरीक्षक आर0के0चौधरी, चौकी प्रभारी चिकलोद सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, प्रधान आरक्षक काशी, आरक्षक राजकुमार दुबे, आरक्षक शिवराज के की सराहनीय भूमिका रही।
Please do not enter any spam link in the comment box.