![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-118.jpg)
लुधियाना। में सूफिया चौक के नजदीक पड़ते पुराने क्वालिटी चौक स्थित शराब के ठेके के इंचार्ज पर एक कार सवार युवक ने रंजिश के चलते गोली चला दी। गोली सुपरवाइजर के दायें पैर में लगकर निकल गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। मामले की सूचना मिलते ही एसीपी सेंट्रल हरसिमरन सिंह व थाना डिवीजन नंबर दो की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर मिला गोली का खोल कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। घायल युवक की पहचान नवांशहर निवासी हरिंवदर कुमार हैप्पी के रूप में हुई।
हैप्पी ने बताया कि वह रोजाना की तरह बुधवार की रात ठेके पर बैठा था। वह ठेके के साथ लगती किरयाने की दुकान से सामान लेने के लिए निकला तो एक सियाज गाड़ी उसके पास आकर के रुकी। उसमें बैठे चालक ने दरवाजा खोल कर उसके पांव पर गोली चला दी। हैप्पी के अनुसार गोली चलाने वाला व्यक्ति अकसर उनके ठेके पर आता जाता था। वह उसे बुलाता नहीं था, जिसके चलते अक्सर वह उससे रंजिश रखता था।
Please do not enter any spam link in the comment box.