स्व कुशाभाऊ ठाकरे जन्म-शताब्दि वर्ष में प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में"समयदानी-कार्यकर्त्ता" मण्डल-विस्तारक एवम बूथ-विस्तारक के रूप में प्रत्येक मतदान-केंद्र तक के लिए निकाले जाने की योजनांतर्गत भोजपुर मण्डल के लिए निर्दिष्ट मण्डल-विस्तारक श्री अशोक ठाकुर एवम श्री प्रकाश पठ्या जी का आज दिनाँक 7 जनवरी 2022 को प्रातः 11 बजे भोजपुर आगमन हुआ।मण्डल के समस्त पदाधिकारियों,मोर्चा पदाधिकारियों,ग्राम-केंद्र संयोजक-शह संयोजकों की विशेष बैठक स्थानीय दिवस-बसेरा में रखी गई,बैठक में मण्डल विस्तारक द्वय ने विस्तार से पार्टी की बूथ विस्तारक योजना के बारे में कार्यकर्ताओं को बताया एवम आगामी तारीखों में मण्डल के विभिन्न मतदान केंद्रों के आगामी दौरा कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री ओमप्रकाश मीणा, मण्डल अध्यक्ष शैलेन्द्र गिरी गोस्वामी,पंडित रमेश शर्मा,विष्णु चतुर्वेदी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष पवन गिरी गोस्वामी,किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष विष्णु साहू,अनुसूचित जाति मोर्चा मण्डल अध्यक्ष ज्ञानसिंह, युवा मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रशांत शर्मा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित रहे।।
मण्डल विस्तारक द्वय श्री ठाकुर एवम श्री पठ्या ने देश के यषस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की लम्बी आयु के लिए भोजपुर शिवमंदिर में मण्डल अध्यक्ष सहित महंत श्री पवन गिरी गोस्वामी,श्री अनूप गिरी गोस्वामी के पांडित्य में विशेष पूजा-अर्चना अभिषेक भी किया। ज्ञातव्य हो कि गत दिवस पंजाब में प्रधानमंत्री जी के काफिले को षड्यंत्रपूर्वक खतरे में धकेला गया,जिसके विरोध स्वरूप मण्डल के समस्त कार्यकर्त्ताओं द्वारा 5 मिनिट का मौन भी धारण भी किया गया।बैठक का सफल संचालन वरिष्ठ समाजसेवी पवन तिवारी द्वारा किया गया।
मंडल अध्यक्ष
शैलेन्द्र गिरी भोजपुर
Please do not enter any spam link in the comment box.