जैसलमेर. पुलिस (Police) केवल फिल्मों में ही आरोपियों को उल्टा करके बेल्ट से नहीं मारती है. वास्तव में भी ऐसा होता है. अगर आपको यकीन नहीं आ रहा है तो जरा इन तस्वीरों पर नजर डालिये. ये तस्वीरें राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले की बताई जा रही है. यहां जैसलमेर पुलिस के हेड कांस्टेबल ने एक युवक को सरेराह उल्टा करके बेल्ट से जमकर पीटा. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया. पिछले दो दिन से यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बेल्ट से पिटाई करने वाले हेड कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.

जानकारी के अनुसार इस युवक की पिटाई का कनेक्शन मुंबई से जुड़ा हुआ है. हाल ही में कुछ युवक मुंबई की किसी निजी कंपनी से एक स्कॉर्पियो गाड़ी सेल्फ ड्राइव किराये पर लेकर आये थे. युवकों ने इस गाड़ी को यहां आकर रावताराम नाम के युवक को 1 लाख 80 हजार रुपये में बेच दिया था. स्कॉर्पियो में दो जीपीएस लगे हुये थे. बताया जा रहा है कि इसे बेचने वाले युवकों ने एक जीपीएस को तो हटा दिया था लेकिन दूसरे का उन्हें ध्यान नहीं रहा. वे युवक गाड़ी बेचकर यहां से निकल लिये.

मुबंई के कंपनी के लोगों ने साधा स्थानीय पुलिस से संपर्क
इस बीच गाड़ी में लगे दूसरे जीपीएस की सहायता को मुंबई की उस कंपनी के लोग जैसलमेर पहुंच गये जिससे उसे किराये पर लिया गया था. उन्होंने इस बारे में स्थानीय पुलिस से संपर्क किया बताया जा रहा है. इस बात की भनक रावताराम को लग गई. इस पर उसने गाड़ी बेचने वाले युवकों से संपर्क साधा और उनसे पूछताछ की. रावताराम ने कहा बताया कि आप गाड़ी ले जाइये और रुपये वापस कर दीजिये.

नाकाबंदी तोड़कर भागा तो पुलिस ने पकड़ा
रुपये वापस लेने के चक्कर में रावताराम कंपनी के लोगों से छिपता फिर रहा था. दो दिन पहले वह पुलिस की नजर में आया. पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की तो वह लखमणा गांव के पास नाकाबंदी तोड़कर भाग गया. इस पर पुलिस ने उसे भाग दौड़कर पकड़ लिया. बाद में एक हेड कांस्टेबल ने उसे सरेराह उल्टा करके बेल्ट से पीटा. इस दौरान युवक ने रावताराम के पैर पकड़कर उसे उल्टा लटकाये रखा और हेड कांस्टेबल उसे बेरहमी से पीटता रहा.

सांगड़ थाने का है हेड कांस्टेबल आसूराम
इसका वीडियो वारयल होने के बाद पुलिस ने इसकी पुष्टि करवायी. इसमें सामने आया कि पिटाई करने वाला सांगड़ थाने का हेड कांस्टेबल आसूराम है. उसके बाद पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने आसूराम को थाने से हटाकर लाइन हाजिर कर दिया और उसके खिलाफ विभागीय जांच बिठाई है. दूसरी तरफ पीड़ित रावताराम पाली जिले के किसी थाने का एनडीपीएस के मामले में मुल्जिम बताया रहा है. हालांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. बहरहाल यह वीडियो पुलिस की छवि जरुर धूमिल कर रहा है.