![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-277.jpg)
जालंधर : में पठानकोट रोड पर सुच्ची पिंड में स्थित इंडियन आयल के डिपो में धमाके के बाद आग लग गई। सुच्ची पिंड के आयल डिपो में आग बुझाने के सारे संसाधन होने के बावजूद बाहर से आई दमकल विभाग की 12 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। दमकल विभाग की गाड़ियों में से एक गाड़ी के ड्राइवर ने अंदर आग लगने की पुष्टि की लेकिन अपना नाम नहीं बताया।
ड्राइवर का कहना था कि अंदर कोई सिलेंडर फटने से आग लगी। रात करीब आठ साढ़े आठ बजे धमाका हुआ था। 15-20 मिनट बाद ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां सुच्ची पिंड आयल डिपो में पहुंच गईं। वहां से धुआं भी उठता हुआ दिखाई दे रहा था। वहां पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड या आयल डिपो के बाहर खड़े अन्य लोग इस बारे में कुछ नहीं बता रहे थे। बाहर खड़े लोगों में से एक ने अंदर जाकर मोबाइल से फोटो खींचनी चाही तो सुरक्षा कर्मियों ने मोबाइल जब्त कर लिया।
Please do not enter any spam link in the comment box.