चोरी की दो मोटर साईकिल बरामद, आरोपी पुलिस गिरफ्त में
Editor Abhishek Malviya
दिनांक 24.01.2022 को सतलापुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर थाना सतलापुर के अप0क्र0-20/2021 धारा 379 भादवि इजाफा धारा 411 भादवि में चोरी गयी पल्सर मोटर साईकिल क्रमांक-एम0पी0-04- जेएम-2709 के संबंध में संदेही धर्मेन्द्र गुर्जर आ0 गुलाब सिंह गुर्जर उम्र 26 साल नि0 ग्राम बरखेडी, थाना नजीराबाद, जिला भोपाल को ल्यूपिन कंपनी के पास से हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। पूछताछ पर उसके द्वारा उक्त मोटर साईकिल राजू गुर्जर आ0 कंचन सिंह गुर्जर उम्र 23 साल नि0 ग्राम इंदरपुरा, थाना बैरसिया, जिला भोपाल से खरीदना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी धर्मेन्द्र गुर्जर से बजाज पल्सर मोटर साईकिल क्रमांक-एम0पी0-04- जेएम-2709 कीमती 60,000 रूपये जप्त की जाकर आरोपी राजू गुर्जर की तलाश प्रारंभ की गयी।
प्रकरण में पुलिस द्वारा सक्रियतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी राजू गुर्जर आ0 कंचन सिंह गुर्जर उम्र 23 साल नि0 ग्राम इंदरपुरा, थाना बैरसिया, जिला भोपाल को दिनांक 25.01.2022 को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी जिस पर आरोपी राजू गुर्जर ने उक्त मोटर साईकिल चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा आरोपी के पास से एक अन्य चोरी की मोटर साईकिल स्पलैंडर क्रमांक-एम0पी0-38-एमसी-4759 कीमती 40,000 रूपये जप्त कर इस्तगाशा क्रमांक-02/2022 धारा 41(1-4) 102 जा0फौ0, 379 भादवि के अंतर्गत प्रकरण कायम किया गया। प्रकरण में उक्त दोनों आरोपियों को दिनांक 25.01.2022 को मुल्जिम बनाये जाने के संबंध में सूचना पत्रक तामील कराया गया।
चोरी की मोटर साईकिल बरामदगी एवं आरोपियों कि धरपकड में थाना सतलापुर से उनि0 विनोद परमार, उनि0 आर0पी0गोहे, सउनि0 बृजमोहन साहू, प्र0आर0 अजय सिंह, प्र0आर0 वरूण धारिया, आरक्षक राजेन्द्र दायमा की सरहानीय भूमिका रही।
Please do not enter any spam link in the comment box.