भोपाल । मध्यप्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने नया फैसला लिया है, जिसके तहत अब जेल में सजा काट रहे बंदियों से मुलाकात नहीं हो पाएगी, इस संबंध में गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने भी ट्वीट किया है।
कोरोना की रफ्तार दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, इसी के चलते 31 मार्च तक बंदियों से मुलाकात पर प्रतिबंध लगा दिया है, इस दौरान उनके परिजन सहित अन्य कोई भी नहीं मिल पाएगा। इस दौरान केवल ऑनलाइन रूप से ई-मुलाकात सहित इनकमिंग कॉल की सुविधा का लाभ मिल सकेगा।
24 घंटे में 6 की मौत
मध्यप्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर किस रफ्तार से बढ़ रही है, इसका अंदाजा आप सिर्फ आंकड़ों को देखकर ही लगा सकते हैं। जहां चंद दिनोंं पहले 10 से 12 लोग ही कोरोना से संक्रमित हो रहे थे, वहीं अब एक-एक दिन में तीन से साढ़े तीन हजार लोग संक्रमित हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हो गई है, इस प्रकार मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 10540 हो गया है।
जबलपुर, ग्वालियर और विदिशा में मौत
एमपी के तीन बड़े शहरों में कोरोना से मौत के आंकड़े भी आए हैं, जबलपुर में कोरोना के कारण तीन, ग्वालियर में दो और विदिशा में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, इस प्रकार पिछले 24 घंटे में कोरोना से करीब छह लोगों की मौत हो गई है। आश्चर्य की बात तो यह है ग्वालियर में जिस महिला की मौत हुई है, उसने दो दिन पहले ही बेटे को जन्म दिया था।
कवर्ड कैंपस में भी कोरोना
कोरोना की दस्तक अब उन स्थानों पर भी पहुंचने लगी है, जहां लोग चारदीवारी के अंदर ही रहते हैं, शहर के होशंगाबाद रोड जाटखेड़ी में एक परिवार की दो जुड़वा बेटियों को कोरोना पॉजिटिव आया है, ये दोनों बहनें महज 8 माह की है, उनके साथ ही परिवार को भी होम आइसोलेट किया है।
जेल बंदियों से अब नहीं हो सकेगी मुलाकात
शनिवार, जनवरी 15, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.