राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में किया गया विशेष कार्यक्रम
Type Here to Get Search Results !

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में किया गया विशेष कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्वामी विवेकानंद शासकीय महाविद्यालय रायसेन में किया गया विशेष कार्यक्रम
एडिटर अभिषेक मालवीय 7477071513
रायसेन जिला के अग्रणी  स्वामी विवेकानन्द शासकीय महाविद्यालय, रायसेन में आज दिनांक 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया। प्रातः 11ः00 बजे संस्था प्रमुख द्वारा अधिकारियों, कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को  मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ दिलाई गई। स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता क्रमषः 15 तथा 11 विद्यार्थियों ने सहभागिता की गई। स्लोगन प्रतियोगिता  प्रथम  प्रियांषी नामदेव, द्वितीय जीनत जहाँ तथा तृतीय करीना बेलदार रहीं। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम षालिनी भार्गव, द्वितीय रितु जाटव और तृतीय स्थान जीनत जहाँ को मिला। महाविद्यालय में निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार निबंध प्रतियागिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम हीरालाल वंशकार द्वितीय मुस्कान शाक्य, तृतीय भारती विश्वकर्मा रहीं। सभी विजेता प्रतिभागियों को दिनांक 26 जनवरी को गंणतंत्र दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा।
आज दोपहर 12ः30 से ‘‘चुनावों को समावेषी, सुगम और सहभागी बनाना’’ थीम पर आधारित एक वेबिनार का आयोजन किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ. राजेष पाटीदार सीनियर वेटनरी सर्जन एवं राष्ट्रीय स्तरीय मास्टर ट्रेनर (निर्वाचन) मनासा जिला नीमच म.प्र. अपने उद्बोधन में चुनाव प्रक्रिया में मतदाताओं की भूमिका को स्पष्ट करते हुए श्रोताओं के शंकाओं का भी समाधान किया। महाविद्यालय के राजनीति विभाग की सह-प्राध्यापक डाॅ. वंदना श्रीवास्तव ने धन बल, बाहुबल तथा रानैतिक अपराधीकरण को दूर करने के लिए सजग और निडर मतदाताओं की वकालत की।
वेबिनार की अध्यक्षता कर रहे श्री मक़सूद अहमद डिप्टी कलेक्टर एवं डिप्टी डी.ई.ओ. जिला रायसेन ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में चुनावों को किस तरह से सुगम कैसे समावेशी हो  और किस तरह से सहभागी बनाया जाय स्पष्ट किया।
कार्यक्रम का संचालन डाॅ. बी. मिंज तथा आभार प्रदर्षन डाॅ. अनिल कुमार जुनेजा द्वारा किया गया। बेविनार के सफल संचालन हेतु तकनीकी व्यवस्था श्री अनुराग सागर द्वारा की गई।

एक टिप्पणी भेजें

8 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
  1. कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही अच्छा रहा।वेबिनार में हुए सभी व्याख्यान बडे ही ग्यानवर्धक,प्रेरणास्पद एवं मार्गदर्शी थे।
    सफल आयोजन के लिए पूरी टीम को बधाई।

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत सुंदर एवम् बढ़िया आयोजन,सभी कार्यक्रम प्रभावशाली रहे। बधाई 👌

    जवाब देंहटाएं
  3. Your technical assistance was amazing and easy to connect.



    Good job

    जवाब देंहटाएं

Please do not enter any spam link in the comment box.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------