
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से आज मंत्रालय में शाही एक्सपोर्टस प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष श्री आनंद पद्मनाभन और श्री विनोद कुमार यादव ने भेंट की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कंपनी के प्रतिनिधि-मंडल से चर्चा कर प्रदेश में निवेश के लिए आवश्यक सहयोग करने की बात कही। प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन श्री संजय शुक्ला भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान को बताया गया कि शाही एक्सपोर्टस प्राईवेट लि. द्वारा गारमेंट के क्षेत्र में 500 करोड़ रूपये का दो चरण में निवेश किया जायेगा। इससे 10 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिल सकेगा।
शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना वर्ष 1974 में हुई। यह कंपनी गारमेंट एक्सपोर्ट करने के साथ ही वर्तमान में देश की सबसे बड़ी अपैरल उत्पादक कंपनी भी है। कंपनी में 1 लाख 20 हजार कर्मचारियों में से 70 हजार महिला कर्मचारी हैं।

Please do not enter any spam link in the comment box.