यातायात पुलिस भोपाल द्वारा गुरुवार को ट्रिनिटी कॉलेज, रायसेन रोड़ भोपाल में यातायात अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया गया। प्रोग्राम मे यातायात नियमों की जानकारी से संबंधित वीडियों फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस कार्यक्रम मे सायबर क्राइम से संबंधित फ्रॉड के बारे कॉलेज के छात्र/छात्राओं को एसीपी सायबर क्राइम नीतू सिंह द्वारा जानकारी दी गई। छात्र, छात्राओं को वर्तमान में हो रहे सायबर संबंधी वित्तीय अपराध जैसे-जॉब फ्रॉड, एडमिशन फ्रॉड, वर्क फ्रॉड एवं होम फ्रॉड, सोशल मीडिया फ्रॉड संबंधी जानकारी दी गई। छात्र, छात्राओं को इन फ्रॉड से कैसे बचा जाए इस संबंध में एसीपी सायबर क्राइम नीतू सिंह द्वारा अवगत कराया गया। कार्यक्रम में नवीन सिंटीजन कॉप ऐप के संबंध में सिटी सर्विलांस के निरीक्षक श्री इरशाद अली एवं उपनिरीक्षक सुरभि शुक्ला द्वारा सभी छात्र, छात्राओं को अवगत कराया गया कि किस प्रकार उक्त ऐप्लीकेशन के माध्यम से आम जनता यातायात के समस्या के निराकरण हेतु पुलिस को सूचना दे सकती हैं। यातायात नियमों से संबंधित जानकारी एसीपी ट्रैफिक श्री सुशील तिवारी एवं एसीपी ट्रैफिक श्री मनोज शर्मा द्वारा कॉलेज के छात्र, छात्राओं को दी गई। उक्त कार्यक्रम मे लगभग 250 छात्र, छात्राएं एवं कॉलेज स्टाफ उपस्थित थे। इस कार्यशाला मे एसीपी नीतू सिंह, एसीपी सुशील तिवारी, एसीपी मनोज शर्मा, टीआई इरशाद अली, उनि. सुरभि शुक्ला तथा लगभग 250 कॉलेज के छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज स्टाफ सम्मिलित हुए। |
हतर ट्रैफिक, बेहतर भोपाल सुरक्षा सहित सेवा
शनिवार, जनवरी 01, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.