
नई दिल्ली| भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण और बिगड़ते हालात के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि मोदी बैठक में कोरोना के केसों को कम करने के लिए प्रतिबंधों और लॉकडाउन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। साथ ही बैठक खत्म होने के बाद वे देशावासियों को कोरोना गाइडलाइंस के पालन करने को लेकर संबोधित कर सकते हैं। देश के कई राज्यों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन संक्रमण थमने की बजाय बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40,863 मरीज ठीक हुए और 327 लोगों ने दम तोड़ दिया। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है। अच्छी बात यह है कि अब तक 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में देश में पहली और दूसरी खुराक मिलाकर 1.51 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई।

Please do not enter any spam link in the comment box.