हाथरस । यूपी के हाथरस जिले में मंदिर से पूजा कर लौट रहे पति-पत्नी पर दबंगों ने हमला कर दिया, इसमें पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति जिंदगी की जंग लड़ रहा है। दरअसल, पूरा मामला कोतवाली सदर इलाके के गांव खोड़ा हजारी का है, जहां 32 वर्षीय दिनेश अपनी 28 वर्षीय पत्नी भावना के साथ नेहरोई बम्बा स्थित गंगा धाम कॉलोनी में बने अपने देवी-देवताओं के स्थान पर दीपक जलाने गए थे।इसी बीच वहां आए नामजदों ने इन दोनों पर गोलियां चला दीं, जिससे दोनों गोली लगने के बाद घायल हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े. हालांकि, आरोपी मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने दोनों को खून में लथपथ जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर भावना को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, वहीं दिनेश को गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया।दिनेश के पिता पप्पू ने बताया कि आरोपियों ने उनके बेटे से करीब 8 दिन पहले साढ़े छह लाख रुपये उधार लिए थे, जिनके बदले में आरोपी एक खेत दिलवाने की बात कह रहे थे, लेकिन ना तो उन्होंने खेत दिलवाया ना ही रुपए वापस किए। इसके बाद दिनेश उनसे रुपए मांगने लगा। रुपए मांगने पर आरोपी उससे रंजिश मानने लगे और गुरुवार की देर रात को दंपत्ति को घेर कर उन पर गोलियां चला दीं।फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मंदिर से पूजा कर लौट रहे पति-पत्नी पर हमला, पत्नी की हुई मौत
रविवार, जनवरी 30, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.