नई दिल्ली । आजम खान के बेटे और स्वार सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार अब्दुल्ला आजम ने कहा है कि उनकी सुरक्षा में जो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, उनपर उन्हें भरोसा नहीं है। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी ही उन्हें गोली मार सकता है। हाल ही में सीतापुर जेल से जमानत पर निकले अब्दुल्ला आजम ने कहा कि उनकी सुरक्षा उनके मालिक के भरोसे है। अब्दुल्ला आजम ने मीडिया से कहा आपके साथ अधिकारी हैं, आपके साथ पुलिस है, दो-दो सरकारें हैं। मैं तो अकेला हूं, मेरे साथ तो कोई भी नहीं है। मेरे साथ तो जो पुलिसवाले चल रहे हैं, उनपर ही भरोसा नहीं है, कि वही किसी चीज में रख दें, वही गोली मार दें, मैं तो अकेला हूं। मेरी सुरक्षा बस मेरा मालिक करता है, इसके अलावा जो मेरे साथ लोग रहते हैं, वे करते हैं। मुझे किसी की सुरक्षा नहीं चाहिए। आपके साथ जो सुरक्षाकर्मी हैं उनसे खतरा है आपको? यह पूछे जाने पर अब्दुल्ला ने कहा, ''उन्हें मेरी सुरक्षा के लिए नहीं, मेरी रेकी के लिए लगाए गए हैं, कि मैं कब कहां हू और किससे मिल रहा हूं। वे मेरी सुरक्षा के लिए नहीं लगाए गए हैं, यह सूचना देने के लिए लगाए गए हैं कि कब किससे मिल रहा हूं।'' अब्दुल्ला आजम को सपा ने स्वार सीट से उम्मीदवार बनाया है। वह 2017 में भी इस सीट से चुनाव जीते थे, लेकिन डेट ऑफ बर्थ गलत पाए जाने की वजह से बाद में उनकी विधायकी चली गई थी। इस बार भी सपा को उनका नामांकन खारिज होने की आशंका है, इसलिए आजम खान की पत्नी तंजीन फातिमा के नाम से भी पर्चा लिया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.