रायसेन। आंगनबाड़ी केंद्रों के आधारभूत ढांचे का सुद्रढीकरण कर इन्हें बच्चों की रूचि के अनुरूप बनाने के लिए गोद लेने की योजना की शुरूआत की गई है। इसके तहत बुद्धीजीवी वर्ग सहित समाजसेवी आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने के लिए आगे आ रहे हैं। रायसेन शहरी सेक्टर-1 के तहत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को समाजसेवियों ने न सिर्फ गोद लिया बल्कि केन्द्र के लिए आवश्यक सामग्री का वितरण भी किया गया। परियोजना अधिकारी योगेन्द्र राज एवं सेक्टर सुपरवाईजर सुनीता रजक की मौजूदगी में आंगनबाड़ी केन्द्र 9-1को श्रीमती नर्बदी बाई एवं केन्द्र क्रमांक 9-4 को पत्रकार राजेश चिड़ार द्वारा गोद लिया गया है। उन्होंने केन्द्र में व्यवस्था हेतु कुर्सियां, दरी, चटाई, पानी का टेंक, खाना रखने के डिब्बे, कूड़ादान, टब, बाल्टी, डलिया आदि सामग्री भेंट की। इसी तरह वार्ड क्रमांक 1 में स्थित तीनों आंगनबाड़ी केन्द्रों को एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला नरापुरा द्वारा गोद लिया गया है। यहां पर भी आंगनबाड़ी केन्द्रों को शू-रेक उपलब्ध कराई गई हैं। जिले के समाजसेवी, एनजीओ, व्यापारिक संगठन व अन्य व्यक्तियो, संस्था द्वारा भी आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया जा रहा है।
Please do not enter any spam link in the comment box.