
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के ओड़गी थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करी में बीती शाम एक ग्रामीण युवक को भालू ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। परिवार के लोग उसे खोजते हुए जंगल पहुंचे तो युवक का शव मिला। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को विवेचना में लिया है। करी गांव निवासी सुमारसाय (30 वर्ष) पिता अमर साय सिंह रोज की तरह अपने गाय-बकरी चराने गया हुआ था। शाम को सुमारसाय घर नहीं लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। सुबह परिजन उसे खोजते हुए जंगल की ओर गए तो खून से लथपथ सुमार साय का शव मिला। उसके सिर और पैर की अंगुलियों को भालू द्वारा नोंच लिया गया था। इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस विभाग को दी गई। मौके पर पहुंचे वन विभाग के दल ने युवक पर भालू द्वारा हमला किए जाने की पुष्टि की। ग्रामीण के शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। वन विभाग द्वारा तत्काल परिजनों को 25,000 सहायता राशि प्रदान की गई। घटनास्थल पर ओड़गी थाना प्रभारी सोमारसाय पैकरा सहित वन अमले के अधिकारी मौजूद रहे। भालू के आतंक से करी ग्रामवासी सहमे हुए हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.