![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-132.jpg)
पंजाब । डेहरी-तिलौथू राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को मनहनिया गांव के समीप सवारी से भरी बस से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई। मृतक किस्मतिया देवी (60 वर्ष) उसी गांव के रामचंद्र यादव की पत्नी थी। किस्मतिया देवी अपने गांव के वार्ड नंबर आठ की नवनिर्वाचित महिला पंच थीं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया। इधर घटना से परिवार में मातम पसर गया। घटना के बाद बस चालक ने सवारियों से भरी बस को अमझोर थाना ले जाकर खड़ा कर दिया l घटना के बाद अफरातफरी मच गई। घटनास्थल पर काफी भीड़ लगी रही।
घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि नवनिर्वाचित पंच अपनी गौशाला से घर लौट रही थी। घना कोहरा होने की वजह से सड़क पार करने के दौरान वे एक सवारी बस की चपेट में आ गईं। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसकी खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव के लोग दौड़े-भागे पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। उधर चालक वहां से बस लेकर थाने चला गया।
Please do not enter any spam link in the comment box.