भोपाल : भोपाल के शासकीय होम्योपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में केन्द्रीय आयुष मंत्रालय तथा एम्स के संयुक्त तत्वावधान में सोरायसिस - चर्मरोग की विशेष इकाई प्रारंभ की गई है।
इस इकाई में सोरायसिस रोग से संबंधित समस्त बीमारियों का उपचार होम्योपैथिक चिकित्सा विधा से किया जाएगा। सोरायसिस के उपचार के संबंध में मोबाईल नम्बर 9630667239 पर परामर्श लिया जा सकता है। अस्पताल में सोरायसिस ओपीडी का समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा। शासकीय अवकाश दिवस में यह इकाई बंद रहेगी। इस संबंध में विस्तृत जानकारी www.ghmcbhopalayush.net पर भी देखी जा सकती है।

Please do not enter any spam link in the comment box.