
भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्मार्ट उद्यान में बादाम और काला शीशम के पौधे लगाए। सांसद श्री शंकर लालवानी और सामाजिक संस्था नव रचना के पदाधिकारियों ने भी पौधा-रोपण किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में कार्य करने पर संस्था को बधाई दी।
पौधों का महत्व
बादाम एक मेवा है। तकनीकी दृष्टि से यह बादाम के पेड़ के फल का बीज है। बादाम के पेड़ में गुलाबी और श्वेत रंग के सुंगधित फूल लगते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में यह अधिक पनपता है। एशिया में ईरान-ईराक में यह अधिक मात्रा में होता है। बादाम फाइवर होने से पाचन में सहायक होता है। उच्च रक्तचाप, कब्ज रोग और हृदय रोगों के उपचार में बादाम उपयोगी होता है। यह पोटैशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम और विटामिन ई से भरपूर है। काले शीशम की लकड़ी बैगनी रंग की होती है, जिसकी फिनिशिंग और शाइनिंग उच्च श्रेणी की होती है।

Please do not enter any spam link in the comment box.