अलीराजपुर| मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते असर को रोकने के लिए सरकार ने एहतियाती कदम उठाए हैं। उसी क्रम में यहां नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। सरकार के इस कदम का कथित तौर पर एक महिला अफसर ने सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया है।

इन दिनों अलीराजपुर में पदस्थ अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व (एसडीएम) लक्ष्मी गामडे की कथित तौर पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पोस्ट में सरकार द्वारा लगाए गए नाइट कर्फ्यू का मजाक उड़ाया गया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में लिखा गया, "कोरोना को कैसे पता चलता होगा कि रात के 11 बज गए तो बाहर निकलना है और सुबह 5 बजते ही बिल में घुसना है? अगर आपको पता चल जाए तो मुझे भी बताना।"

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट के चर्चाओं में आने के बाद मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया है। आईएएनएस ने इस मामले को लेकर कई अधिकारियों से संपर्क किया मगर कोई भी उपलब्ध नहीं हुआ।