![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-242.jpg)
राजस्थान में सर्व ब्राह्मण महासभा के फ़ैसला
- गौरीशंकर साँखला -
जयपुर। 12 जनवरी। यदि आप राजस्थान में रहते है और घर मे किसी की शादी होने वाली है तो तय करले कि दूल्हा दुल्हन को कोरोना की दोनों डोज़ लग चुकी है। दोनों में से एक भी बिना वैक्सीन हुआ तो पंडित जी शादी नही कराने वाले। कॅरोना संक्रमण की तीसरी लहर में तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए सर्व ब्रह्मण महासभा ने बाकायदा कार्यकारिणी की बैठक कर यह निर्णय लिया है। सर्व ब्राह्मण महासभा की राजस्थान कार्यकरिणी में महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प.सुरेश मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कोरोना काल मे ब्राह्मण समाज की भूमिका पर चर्चा करते हुए प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में सकारात्मक भूमिका के निर्वाहन की कड़ी में यह निर्णय लिया गया है। बैठक में तय हुआ कि विवाह के इस सीजन में सभी पंडित शादी कराने की सहमति देने से पहले इस बात को पुख्ता करेंगे कि दूल्हा दुल्हन को कोरोना की दोनों डोज़ लग चुकी है कि नही। यदि वैक्सीन नही लगी है तो शादी से पहले दोनों डोज़ लगाने के लिए आग्रह करेंगे। उसके बाद भी दोनों ही वैक्सीन नही लगवाते है तो उनकी शादी नही करानी है। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा , प्रदेश संगठन मंत्री श्याम शास्त्री,वरुण शर्मा,तरुण शर्मा,पंकज शर्मा, विष्णु शर्मा,नरेश आत्रेय, नरेंद्र शर्मा,मुथरेश शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Please do not enter any spam link in the comment box.