
रायपुर की पुलिस ने एक और स्टंटबाज के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस के पास वॉट्सऐप और टि्वटर के जरिए लगातार ऐसे मामलों की शिकायत पहुंच रही है, ये वीडियो 26 जनवरी की रात का था। सुनसान सड़क पाते ही मोहम्मद दानिश लहरा कर यहां बाइक चला रहा था। उसने खुद और दूसरों दूसरे राहगीरों की जान को भी खतरे में डाला था।जिसमें युवक लापरवाह तरीके से सड़कों पर बाइक चला रहे हैं । मौजूदा मामले में भी कुछ ऐसा हुआ है। जिसका वीडियो भी सामने आया है।इस मामले में आरोपी पूरी लापरवाही से नवा रायपुर की खाली सड़क पर नागिन की तरह लहराकर बाइक चला रहा था। किसी राहगीर ने इस नागिन स्टाइल बाइक राइडर का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। ये वीडियो पुलिस के पास शिकायत करते हुए भेज दिया। इसके बाद इस स्टंट बाज की तलाश शुरू की गई। नवा रायपुर के कुछ सीसीटीवी कैमरे को भी जांचा गया । युवक के बाइक के नंबर के जरिए पुलिस की टीम संतोषी नगर जा पहुंची, जहां मोहम्मद दानिश नाम का यह युवक रहता है। घर से पुलिस बाइक समेत मोहम्मद दानिश को उठाकर यातायात थाने ले आई और 4 हजार 800 का जुर्माना ठोक दिया गया। रायपुर की यातायात पुलिस ने अब तक ऐसे मामलों में 75 से ज्यादा स्टंटबाज बाइक राइडर्स के खिलाफ कार्रवाई की है।
Please do not enter any spam link in the comment box.