![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/22-15.jpg)
सिद्धार्थनगर । उत्तरप्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा के तीन मंत्रियों सहित आठ विधायकों के बाद उसके सहयोगी अपना दल-सोनेलाल के भी विधायक ने पार्टी छोड़ दी। सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ सीट से अपना दल-सोनेलाल के विधायक चौधरी अमर सिंह ने बताया कि उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सिंह ने बताया कि आज शाम लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। सिंह के शोहरतगढ़ सीट से सपा के टिकट पर चुनाव लड़ने की संभावना है। गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रियों स्वामी प्रसाद मौर्य, दारा सिंह चौहान और धर्म सिंह सैनी तथा पार्टी के पांच अन्य विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है। अपना दल-सोनेलाल ने वर्ष 2017 का विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ गठबंधन कर लड़ा था। उसने 12 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, जिनमें से नौ पर उसे जीत हासिल हुई थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.