नई दिल्ली  दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी  के अध्यक्ष व कार्यकारिणी चुनाव की प्रक्रिया देर रात तक चली। शनिवार देर रात करीब 11:15 बजे पुलिस की मौजूदगी में दोबारा मतदान शुरू हुआ और शिरोमणि अकाली दल  के प्रदेश अध्यक्ष हरमीत सिंह कालका डीएसजीएमसी के अध्यक्ष चुन लिए गए। हालांकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान शनिवार को बुलाई गई बैठक में भारी हंगामा हुआ।

इससे लगभग 10 घंटे तक मतदान रुका रहा। फिलहालडीएसजीएमसी का अध्यक्ष पद हरमीत सिंह कालका को मिल गया है। चुनाव के दौरान शिरोमणि अकाली दल  दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना और उनके समर्थक सदस्यों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें जबरन मतदान केंद्र से बाहर कर दिया था।

दरअसलचुनाव में अध्यक्ष पद के लिए शिअद  ने प्रदेश अध्यक्ष व डीएसजीएमसी के निवर्तमान महामंत्री हरमीत सिंह कालका को उम्मीदवार बनाया था। वहींशिरोमणि अकाली दल (सरना) दिल्ली के अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना को विपक्षी पार्टियों ने संयुक्त उम्मीदवार बनाया था। बैठक में निर्वाचित व नामित 51 सदस्य शामिल हुएलेकिन अध्यक्ष पद के लिए तीन मत पड़ने के बाद हंगामा शुरू हो गया।