![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-476.jpg)
भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीटर के जरिए यह जानकारी दी है। इसके अलावा भोपाल में सोमवार को 7003 सैंपल की जांच में 2024 मरीज मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 29 फीसद रही। निजी अस्पताल में एक मरीज की मौत भी हुई है। नए मरीजों में 151 बच्चे भी शामिल हैं। प्रदेश में मिले 10,585 नए मरीज वहीं राहत की बात है कि मध्य प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार दूसरे दिन भी कम हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार रविवार को 80,967 सैंपलों की जांच में 10,585 नए मरीज मिले हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.