जगदीश स्वामी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का लगा मेलानही थी बगैर मास्क रोकने की कोशिश
Type Here to Get Search Results !

जगदीश स्वामी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का लगा मेलानही थी बगैर मास्क रोकने की कोशिश

जगदीश स्वामी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का लगा मेला
नही थी बगैर मास्क रोकने की कोशिश 
ग्यारसपुर
संवाददाता रितेंद्र अहिरवार
सूर्य नारायण के दक्षिणायन से उतरायन होने के शुभ अवसर पर मनाया जाने वाला त्योहार मकर संक्रांति पर मानोरा धाम में भगवान जगदीश स्वामी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। भक्ति के रंग में सराबोर श्रद्धालुओं ने जनकपुरी में भी संकटमोचक बजरंग वली के मंदिर पर भी माथा टेककर अपनी अपनी खुशहाली की प्रार्थना की। जगदीश स्वामी के मुख्य मंदिर से लेकर जनकपुरी तक खचाखच भरे मार्ग पर भक्तों का आवागमन देखकर लग रहा था कि मानोरा धाम में बगैर रथयात्रा के ही मेला भरगया हो।
मंदिर परिसर में भक्तों के जयकारों से जहां वातावरण हर्षोल्लास से भरपूर था तो प्रसाद मे भोग लगाने के लिए श्रद्धालू अपने अपने घरों पर वनाये गये तिल गुण राजगिर आदि के लड्डुओं को चडा कर अपने घर में धनधान्य के भंडार भरपूर रहने की मनोकामना की। ग्यारसपुर के रितिक पंथी, यशू सेन, प्रशांत कुशवाह विकास गोस्वामी, संजीव नेमा, सचिन यादव आदि भगवान के दर्शन करने मानोरा पहुंचे थे ने वताया कि मकर संक्रांति पर रथयात्रा के अवसर पर भगवान जगदीश स्वामी के दर्शन करने अवश्य ही आने का प्रयास करता हूं। कोरोना की बंदिशों से ना उम्मीद थे परंतु भगवान से लगन के कारण ही मानोरा आकर दर्शन किए।
 नही थी बगैर मास्क रोकने की कोशिश 
मानोरा धाम में मकर संक्रांति पर भी प्रतिवर्ष मेला आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी जमकर भक्त पहुंचे और दर्शनों के साथ दुकानों से बच्चों ने खेल खिलोना, महिलाओं ने सौंदर्य प्रसाधन की खरीदी करते दिखाई दे रहे थे।इस भीड भरे धार्मिक उत्सव में बगैर मास्क लगा कर आने वालों की वहुतायत संख्या थी जो कोरोना वायरस संक्रमण से बेखौफ मेला का आंनद ले रहे थे तो बगैर मास्क के रोकने की कोशिश भी कहीं नजर नही आ रही थी जबकि ग्यारसपुर में ही एक पाजेटिव मिला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------