जयपुर । अध्यक्ष, डिस्कॉम एवं राज्य विद्युत प्रसारण निगम के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से तीनों विद्युत वितरण निगमों के कार्यो एवं योजनाओं की दिसम्बर माह तक हुई प्रगति की सर्किलवार समीक्षा करते हुए कहा कि डिसऑनेस्ट उपभोक्ताओं के प्रति किसी भी प्रकार की रियायत नही बरती जाए।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अथवा गैर उपभोक्ता जो बिजली चोरी या विद्युत तंत्र को नुकसान पहुंचाने में लिप्त पाया जाए, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए। डिस्कॉमवार विभिन्न सर्किलो के टीएण्डडी व एटीएण्डसी लॉस की समीक्षा करते हुए सभी सर्किल इंचार्ज को निर्देश दिए कि वे इसका सब-डिविजन के अनुसार विश्लेषण करते हुए यह देखे की किस सब-डिविजन में गत वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में लॉस बढ़े हैं, ऐसे सब-डिविजनों में लॉस कम करने के प्रभावी प्रयास किए जाएं। सावंत ने निर्देश दिए कि कृषि कनेक्शन के सभी डिफेक्टिव मीटर्स को बदलने का कार्य आगामी दो माह में पूर्ण कर लिया जाए। इसके साथ ही राजस्थान विद्युत विनियामक आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार योजना बनाकर फ्लैट रेट कनज्यूमर्स को मीटर्ड श्रेणी में बदलने का कार्य भी प्राथमिकता से किया जाए। नए कनेक्शन के उपभोक्ताओं को प्रथम बिजली बिल जारी करने के कार्य को गम्भीरता से लें और समय पर बिल जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाए। राजकीय विभागों के बिजली बिलों की बकाया राशि को वसूलने के लिए सभी सर्किल इंचार्ज बकाया राशि वाले विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर गैर-विवादित बिजली बिलों की बकाया राशि को वसूल करने का प्रभावी प्रयास करें। बैठक में लंबित वीसीआर का अन्तिम निस्तारण, कुसुम कम्पोनेन्ट-सी योजना के तहत पम्प सोलराइजेशन व फीडर लेवल सौलराइजेशन और स्मार्ट मीटर लगाने के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की गई।
डिसऑनेस्ट उपभोक्ताओं के प्रति रियायत नही बरतें अभियन्ता-सावंत
शुक्रवार, जनवरी 28, 2022
0
Please do not enter any spam link in the comment box.