![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/21-16.jpg)
लखनऊ । राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने एक कथित तस्कर के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल किया, जो बांग्लादेशी तस्करों और जाली भारतीय मुद्रा की तस्करी में शामिल साजिशकर्ताओं के संपर्क में था। एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि बंगाल के मालदा के सरीफुल इस्लाम पर भारतीय दंड संहिता और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की धाराओं के तहत आरोप लगे हैं। उन्होंने कहा कि मामला दिसंबर 2019 में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में आतंकवाद रोधी दस्ता द्वारा 2,49,500 रुपये मूल्य के जाली भारतीय मुद्रा की बरामदगी से संबंधित है। अधिकारी ने कहा कि एनआईए ने फरवरी 2020 में मामला फिर से दर्जकर इसकी जांच शुरू की थी।
Please do not enter any spam link in the comment box.