![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/2-35.jpg)
आगरा। कोरोना का बढ़ता प्रकोप जहां दुनिया भर में चिंता का कारण बन रहा है, वहीं दूसरी तरफ लापरवाही बरतने वालों में से एक हैं सपना चौथरी और उनके शो की मेजबानी करने वाले निर्माता। आगरा में फेमस डांसर सपना चौधरी की डांस परफॉर्मेंस हुई। इस कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल की खुलेआम अनदेखी की गई। सपना के शो को देखने के लिए सैकड़ों लोग जमा हो गए और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया।
आगरा में सपना चौधरी अपने मशहूर गाने तेरी आख्या का वो काजल पर ठुमके लगा रही थी। संपना के डांस को देखने के किए काफी संख्या में लोग जुटे हुए थे। सरकार की तरफ से एक समय में एक साथ इतने लोगों को साथ बैठने की मनाही हैं क्योंकि कोरोना वायरस काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में इस रह का इवेंट अपने आप में ही सवालिया हैं।
Please do not enter any spam link in the comment box.