गरीबों की मदद के लिए खड़े रहना ही असली राजनीति है - विधायक शशांक भार्गव
Type Here to Get Search Results !

गरीबों की मदद के लिए खड़े रहना ही असली राजनीति है - विधायक शशांक भार्गव

गरीबों की मदद के लिए खड़े रहना ही असली राजनीति है - विधायक शशांक भार्गव
एडिटर अभिषेक मालवीय रायसेन 
विदिशा:- विदिशा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों की मूलभूत जनसमस्याएं सुनने और मौके पर ही निराकरण करने के लिए प्रशासनिक अमले के साथ आपका विधायक-आपके द्वार कार्यक्रम लेकर विधायक शशांक भार्गव इन दिनों गुलाबगंज तहसील के ग्रामों के दौरे पर हैं। प्रातः 10 बजे से शुरु हुआ दौरा 6 ग्रामों में पहुंचकर देर शाम 6 बजे तक पूरा हुआ।आज ग्राम वन,सोजना, धनियाखेड़ी,धनोरा,सुमेर स्टेशन और सुमेर गांव पहुंचकर विधायक शशांक भार्गव ने ग्रामीण नागरिकों की ग्राम विकास के साथ अन्य जनसमस्याएं सुनी।

 ग्राम वन में ग्रामीण जनों ने गांव में अवैध शराब,गांजा बिक्री बंद करवाने, हायर सेकेंडरी स्कूल खुलवाने श्मशान घाट पहुंच मार्ग को अतिक्रमण से मुक्त की मांग उठाई ग्राम सोजना में हैंडपंप फाउंडेशन निर्माण, ग्राम धनिया खेड़ी में श्मशान घाट पहुंच मार्ग निर्माण,भैरों मंदिर से ग्रेवल सड़क निर्माण,जले हुए विद्युत ट्रांसफार्मर बदले जाने स्कूल की बाउंड्री वाल निर्माण की मांग उठाई गई,ग्राम सुमेर और सौराई में पेयजल आपूर्ति के लिए हैंडपंप उत्खनन की मांग सामने आई, ग्राम धनोरा में किसानों ने सिंचाई सुविधा के लिए नेवन नदी पर स्टाप डेम निर्माण कराने की मांग विधायक भार्गव से की।
 विधायक भार्गव ने उक्त मांगों के शीघ्र निराकरण के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।वहीं निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए पंचायत निधि,विभागीय मदों और विधायक निधि से पूरा कराने का आश्वासन दिया। ग्राम वनमे अवैध गांजा शराब बिक्री की शिकायत मिलने पर विधायक भार्गव ने एसपी महोदय को अवगत कराया जिस पर पुलिस प्रशासन ने तत्काल कार्यवाही करते हुए गांजा बेचने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार किया लेकिन शराब बेचने वाला मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस की टीम कर रही है। यह खबर मिलते ही वन ग्राम वासियों ने हर्ष मनाया और विधायक भार्गव के प्रति आभार जताया।
 विभिन्न ग्राम चौपालों को संबोधित करते हुए विधायक शशांक भार्गव ने कहा कि गरीबों की मदद के लिए खड़े रहना ही असली राजनीति है। ग्रामीण इलाकों के गरीब लोग अपनी छोटे-छोटे कार्यों के लिए तहसील और कलेक्ट्रेट के चक्कर नहीं लगा सकते इसलिए वे स्वयं ग्रामीण क्षेत्र की जनता के दरवाजे पर पहुंचकर उनकी बात सुन रहे हैं। धनोरा में स्टाप डेम निर्माण के संबंध में विधायक भार्गव ने बताया कि सुमेर गांव पर मानपुर डैम के नाम से गरगटुआ नदी पर डेम निर्माण की साध्यता हो चुकी है इसके साथ ही धनोरा में रिपटा निर्माण के लिए 2 करोड़ 48 लाख की राशि का प्रस्ताव बनाया गया है जिसे बजट सत्र में विधानसभा में प्रस्तुत किया जाएगा।
 जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि राकेश कटारे ने कहा कि कम समय में विधायक महोदय ने क्षेत्र के विकास के लिए जो कार्य किए हैं वे प्रंशषनीय हैं।बहुत दिनों बाद ये देखने को मिला है कि विधायक निधि से बगैर किसी कमीशनखोरी के गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य हो रहे हैं।
 इस दौरान ग्राम चौपालों को नंदकिशोर शर्मा, बाबूलाल वर्मा, नरेंद्र रघुवंशी, देवेन्द्र दंागी, जसवंत दांगी, गौरव दांगी, विनीत दांगी, शिवराज पिपरोदिया ने भी संबोधित करते हुए ग्रामीण जनता की सेवा का संकल्प लिया।
इस दौरान नंदकिशोर शर्मा, बाबूलाल वर्मा, नरेंन्द्र रघुवंशी, थानसिंह दांगी, भूपेन्द्र रघुवंशी, विनीत दांगी, देवेन्द्र दांगी, गणेश दांगी, नवीन शर्मा, शेरा मालवीय, राजकुमार डीडोंत, मुआज कामिल, दीपक दुबे, डा. राजेन्द्र सिंह दांगी, संतोष गुर्जर, प्रकाश सिंह दांगी, सूजीत देवलिया, शैलेन्द्र दांगी, बसंत पीतलिया, हेमंत अरोरा, उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------