![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-722.jpg)
दिल्ली | के द्वारका नॉर्थ इलाके में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण में तैनात एक युवती ने अपने सहकर्मी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है। पीड़िता के अनुसार, आरोपी शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा, लेकिन बाद में शादी से इनकार करते हुए उसने अपना ट्रांसफर बेंगलुरु करा लिया। पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी है।
32 वर्षीय पीड़िता द्वारका सेक्टर-14 में रहती है और दस वर्षों से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में नौकरी करती है। वहीं मूल रूप से बिहार के पटना निवासी आरोपी ने भी 2017 में एयरपोर्ट अथॉरिटी में ही नौकरी शुरू की थी। इस दौरान दोनों में दोस्ती हो गई।
दोस्ती की आड़ में आरोपी ने युवती से शादी करने की बात कही और शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद आरोपी युवती के फ्लैट पर उसके साथ ही लिव-इन में रहने लगा। कुछ दिनों पहले पीड़िता को पता चला कि आरोपी का रिश्ता कहीं और तय हो गया है। विरोध पर आरोपी ने ट्रांसफर बेंगलुरु करा लिया।
Please do not enter any spam link in the comment box.