![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202112/index-723.jpg)
दिल्ली | में कोरोना के नियमों का पालन न करने पर दिल्ली के अलग-अलग बाजारों में दुकानों को सील किया जा रहा है। कमला नगर और गांधी नगर मार्केट में कोरोना नियमों का पालन न करने पर 25 से अधिक दुकानों पर कार्रवाई की गई है। स्थानीय जिला प्रशासन के अधिकारियों की ओर से औचक निरीक्षण के दौरान यहां नियमों का उल्लंघन पाया गया। जिसके चलते दुकानों को एक सप्ताह के लिए सील कर दिया गया।
कमला नगर मार्केट में दिल्ली आपदा प्रबंधंन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेश के उल्लंघन पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां ऑड-ईवन के नियमानुसार दुकानें खोली जानी थीं, लेकिन नियमों का उल्लंघन मिला। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर पांच दुकानों पर सीलिंग की कार्रवाई की गई, जबकि 15 पर चालान की कार्रवाई की गई। इनपर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
Please do not enter any spam link in the comment box.