![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/download_3-3.jpg)
धार डिजिटल ऐप के माध्यम से वाहन की ऑनलाइन बुकिंग के बाद ट्रक चोरी करने का मामला सामने आया है। ट्रक में पीथमपुर की एक कंपनी का लाखों रुपए का एल्युमिनियम का सामान रखा था। जिसे ट्रक सहित बदमाशों ने चोरी कर लिया था। पुलिस ने ट्रक और घटना में शामिल तीनों आरोपियों को रायसेन से गिरफ्तार किया है।
टीआई तारेश सोनी ने बताया कि पीथमपुर में काज एल्युमिनियम कंपनी से ग्यारह लाख रुपए कीमत के एल्युमिनियम सेक्शन भिंड के लिए आयसर क्रंमाक MP09GF5017 से रवाना किया गया था। जब वो माल भिंड नही पहुंचा तो प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की गई। पुलिस ने आयशर चालक मनोहर से पूछताछ की, जिसमें उसने बताया कि अजय शर्मा के कहने पर ट्रक भोपाल लेकर गया। जहां से दूसरे वाहन में पूरा माल भरकर भोपाल से रायसेन में खाली करवा दिया। इसके बाद चमकौर सिंह को गिरफ्तार किया और आरोपियों की निशानदेही से रायसेन के फिरोज अली को गिरफ्तार किया। पुलिस ने पूरा माल जब्त कर लिया।
Please do not enter any spam link in the comment box.