![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-495.jpg)
नई दिल्ली । भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी साझा की। इसके साथ ही अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के हल्के लक्ष्ण मिले थे इसके बाद उन्होंने अपनी जांच कराई थी और उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है।
राजधानी में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के नए मामले घटकर करीब आधे हो गए। संक्रमण दर भी घटकर 11.79 प्रतिशत पर आ गई। इस वजह से कोरोना के 5760 नए मरीज मिले, जबकि रविवार को संक्रमण दर 13.32 प्रतिशत थी। हालांकि, इसका कारण रविवार छुट्टी का दिन होना रहा, जिससे 48,844 सैंपल की ही जांच हुई। शनिवार को 69,022 सैंपल की जांच हुई थी, तब कोरोना के 9,197 मामले आए थे। पिछले 24 घंटे में 14,836 मरीज ठीक हुए। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या भी कम हो गई है। हालांकि, इस दौरान 30 संक्रमित मरीजों की मौत भी हुई।
Please do not enter any spam link in the comment box.