अदनान खान सलामतपुर रायसेन।
बढ़ते कोरोना संकट के बीच शनिवार को बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस क्रम में सलामतपुर थाना अंतर्गत आने वाले दिवानगंज के भोपाल विदिशा हाईवे 18 व अन्य स्थानों पर पुलिस ने ऐसे लोगों को पकड़ा जो बिना मास्क के घूम रहे थे। इन्हें पुलिस द्वारा खुली जेल ले जाया गया। और मास्क पहनने एवं कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलाई गई। रायसेन जिले में सलामतपुर थाना क्षेत्र में बढ़ते कोरोना संकट के बीच शनिवार को दीवानगंज पुलिस द्वारा बिना मास्क के घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस क्रम में दीवानगंज भोपाल विदिशा हाईवे व अन्य स्थानों पर पुलिस ने ऐसे लोगों को पकड़ा जो बिना मास्क के घूम रहे थे। उन पर चालानी कार्रवाई की गई। जिनके पास चालान भरने के पैसे नहीं थे। इन्हें पुलिस द्वारा खुली जेल ले जाया गया। वहां दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे ने इस सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की शपथ दिलाई। कार्रवाई में दीवानगंज चौकी प्रभारी सत्येंद्र दुबे, प्रधान आरक्षक दिलीप यादव, प्रधान आरक्षक अजय सिंह, आरक्षक आशीष शर्मा, आरक्षक सूरज वर्मा, आरक्षक धर्मेंद्र, आरक्षक सुनील लोधी मौजूद रहे।
Please do not enter any spam link in the comment box.