शनिवार को नकतरा ओर सिरसोदा में शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा वताया गया बूथ विस्तारक योजना बूथों पर पहुंचे शिक्षा मंत्री, कार्यकर्ताओं को दिया संगठन विस्तार का मंत्र
Type Here to Get Search Results !

शनिवार को नकतरा ओर सिरसोदा में शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा वताया गया बूथ विस्तारक योजना बूथों पर पहुंचे शिक्षा मंत्री, कार्यकर्ताओं को दिया संगठन विस्तार का मंत्र

शनिवार को नकतरा ओर सिरसोदा में शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी द्वारा वताया गया बूथ विस्तारक योजना 
बूथों पर पहुंचे शिक्षा मंत्री, कार्यकर्ताओं को दिया संगठन विस्तार का मंत्र
by Abhishek Malviya 
मध्य प्रदेश में शिक्षा मंत्री बूथ विस्तारक बनकर विधानसभा क्षेत्रों के बूथों में पहुंच रहे हैं। शनिवार को  मंत्री अपनी अपनी विधानसभा में आने वाले बूथों में पहुंचे और बूथ कार्यकर्ताओं को पार्टी विस्तार का मंत्र दिया।
कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा करते सुहास भगत 
भारतीय जनता पार्टी कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मना रही है। प्रदेश में संगठन की मजबूती और विस्तार के लिए बूथ विस्तारक योजना शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत शनिवार को पार्टी नेता, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और केंद्रीय मंत्री विभिन्न बूथों पर पहुंचे। उन्होंने बैठकें लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं और आमजन से चर्चा की और संगठन विस्तार की दृष्टि से मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर सांचेत के सरपंच देवकिशन शर्मा मलखान सिंह मीणा  मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल सुरेश शर्मा सुनील साहू नकतरा मौजूद रहे।इस दौरान सांचेत के सरपंच देवकिशन शर्मा ने कहा कि पार्टी पितृपुरुष  कुशाभाऊ ठाकरे ने भाजपा को गढ़ने का काम किया है, मालवा उनकी कर्मभूमि रहा है।  हमारे मार्गदर्शक रहे, निर्भयसिंह पटेल, भेरूलाल पाटीदार, राजेन्द्र धारकर को भी गढ़ने का काम कुशाभाऊ ठाकरे ने किया है। कुशाभाऊ ठाकरे संगठन के प्रति इतने समर्पित थे, कि उनके हर चिंतन में संगठन की झलक दिखाई देती थी, उनकी सोच थी कि भाजपा हर बूथ पर मजबूत हो।
उन्होंने कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे ने 1951 में जनसंघ की स्थापना के साथ मध्यप्रदेश के गांव-गांव में संगठन खड़ा करने के लिए प्रवास करते थे, आज जो भाजपा का स्वरूप देख रहे हैं, उसके मूल में कुशाभाऊ ठाकरे की संगठन के प्रति की गई तपस्या है, आज उनके जन्मशताब्दी वर्ष को संगठन पर्व के रूप में मनाकर उनके विचार अनुरूप संगठन को बूथ पर मजबूत कर भाजपा को सशक्त संगठन बनाने के लिए बूथ विस्तारक योजना बनाई है। हमें कुशाभाऊ ठाकरे के सपने को पूरा कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है, इसलिये विस्तारक बूथों पर जाकर समितियों के विस्तारीकरण, सुदृढ़ीकरण और डिजीटलाइज करने का कार्य करे। हमें भाजपा को प्रत्येक बूथ पर सक्षम बनाकर कुशाभाऊ ठाकरे के सपने को पूरा करना है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------