जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री दुबे ने किया ध्वजारोहण
Type Here to Get Search Results !

जिले में हर्षोल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में कलेक्टर श्री दुबे ने किया ध्वजारोहण




रायसेन, 26 जनवरी 2022
जिला मुख्यालय रायसेन सहित सम्पूर्ण जिले में पूरे उमंग, उत्साह और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाया गया। जिला मुख्यालय रायसेन स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग्राउण्ड पर आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री अरविन्द कुमार दुबे ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। समारोह में कलेक्टर श्री दुबे ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गणतंत्र दिवस पर प्रदेश की जनता के नाम प्रसारित संदेश का वाचन भी किया।
मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री दुबे ने सलामी परेड का निरीक्षण किया। समारोह में सुरक्षा बलों द्वारा हर्ष फायर किया गया एवं राष्ट्रगान की आकर्षक धुन प्रस्तुत की गई। परेड में विशेष सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, होमगार्ड तथा महिला पुलिस बल द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। कलेक्टर श्री दुबे द्वारा इस अवसर पर रंग-बिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गए। उन्होंने परेड कमाण्डर से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता किरार, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार शाहवाल, डीएफओ श्री अजय कुमार पाण्डेय, अपर कलेक्टर श्री अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ श्री पीसी शर्मा तथा एसडीएम श्री एलके खरे सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस परेड का नेतृत्व परेड कमान्डर रक्षित निरीक्षक श्री बीएस चौहान द्वारा किया गया।

परेड के लिए इन्हें मिला पुरस्कार

गणतंत्र दिवस समारोह के अंत में पुरस्कार वितरित किए गए। परेड के लिए होम गार्डस को प्रथम पुरस्कार, जिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार तथा विशेष सशस्त्र बल 17वीं बटालियन को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। महिला पुलिस बल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। विशेष सशस्त्र बल का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री संदीप शर्मा द्वारा, जिला पुलिस बल का नेतृत्व उप निरीक्षक श्री रविन्द्र सिंह द्वारा, होमगार्ड्स का नेतृत्व पीसी श्री मयंक जैन द्वारा तथा महिला पुलिस बल का नेतृत्व उप निरीक्षक त्रिशला मित्तल द्वारा किया गया।

यह झांकियां हुईं पुरस्कृत

गणतंत्र दिवस समारोह में जिला पंचायत द्वारा प्रदर्शित की गई झांकी को प्रथम पुरस्कार, स्वास्थ्य विभाग की झांकी को द्वितीय पुरस्कार तथा वन विभाग द्वारा प्रदर्शित की गई झांकी को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।

उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान

गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री दुबे द्वारा शासकीय सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही मेघावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------