आरटी पीसीआर के बिगर कोई भी डॉक्टर मरीज को नहीं देख रहे हैं
Type Here to Get Search Results !

आरटी पीसीआर के बिगर कोई भी डॉक्टर मरीज को नहीं देख रहे हैं


घोर लापरवाही आरटी पीसीआर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक
       आपातकालीन व्यवस्था बुरी तरह से ध्वस्त  मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य विभाग कदम कदम पर लापरवाही की जा रही
      तीसरी लहर शबाब पर है आरटी पीसीआर जांच मनमाने तरीके से सुबह 9:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक ही की जाती है सर्दी खांसी जुखाम अनेक गंभीर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं आरटी पीसीआर की जांच नहीं की जा रही है और नहीं आपातकालीन में मनमानी देखने में आ रही है भोपाल राजधानी के इस वक्त बड़े बुरे हाल है तीसरी लहर को देखते हुए जनता का ऐसा मानना है कि 24 घंटे rt-pcr की जांच होनी चाहिए महामहिम राष्ट्रपति महोदय जी इस ओर ध्यान दें बहुत बुरे हाल है स्वास्थ्य विभाग एक गंभीर विभाग है मध्यप्रदेश में जो लापरवाही देखने को मिलती है शायद धरती पर और कहीं ऐसी लापरवाही नहीं है कुछ भक्त लोग अपनी सुविधा के हिसाब से मनमानी करते हैं इसलिए भारत की एवं प्रदेश की गरीब जरूरतमंद जनता का स्वास्थ्य विभाग में ठीक से इलाज नहीं हो रहा है यही मैन कारण है अंधा पीसे कुत्ता खाए वाला ही लापता स्वास्थ विभाग में देखने को मिल रहा है
     आरटी पीसीआर के बिगर कोई भी डॉक्टर मरीज को नहीं देख रहे हैं और rt-pcr सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक की होती है
      आरटी पीसीआर की जांच 24 घंटा होना चाहिए राजधानी भोपाल की अपनी एक गरिमा है यहां पर अनगिनत लोग गंभीर मरीज लोग 24 घंटे आते हैं और आर्टिफिशियल की जांच बिगर कोई मरीज को नहीं देखते हैं डॉक्टर ऐसा इन लोगों ने अपना धूल से बना कर रखा है भारत की जनता और मध्य प्रदेश की जनता को उसका सम्मान करती है मगर 12 जनवरी 2022 को हम देख रहे हैं लोग सर्दी खासी जुखाम फीवर जिनको आ रहा है वह हॉस्पिटल जा रहे हैं तो डॉक्टर लोग मरीजों को भगा रहे हैं कि जाइए कल आना आपने rt-pcr की जांच सुबह होती है शाम को 5:00 बजे तक कभी कोई आपको देखने वाला नहीं है
      तीसरी लहर सर पर है स्वास्थ्य विभाग अधिनियम कानून इस प्रकार बनाते हैं जिससे गरीब जनता को और मरीज को बहुत कष्ट हो रहा है यह लोग अपनी सुविधा अनुसार ही मनमानी कर रहे हैं जांच कर दोषी व्यक्तियों को सलाखों के पीछे करने की आज आवश्यकता है


 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Bhopal

4/lgrid/Bhopal
----------------NEWS Footer-------------------------------- --------------------------------CSS-------------------------- -----------------------------------------------------------------