![](https://pradeshlive.com/uploads/news/202201/index-117.jpg)
झारखण्ड । खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य मार्ग स्थित घोड़थ्म्बा में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई। वहीं एक घायल हो गया। मृतक की पहचान तिलैया के आजाद मोहल्ला स्थित इंदरवा बस्ती निवासी कुकू कुमार के रूप में की गई, जबकि घायल सूरज कुमार है।
कार सवार दो युवक तिलैया से गिरिडीह की ओर आ रहे थे। इसी बीच घोड़थ्म्बा में एक ट्रक से आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पर घोड़थ्म्बा ओपी प्रभारी ओमप्रकाश सदलबल मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है।
Please do not enter any spam link in the comment box.