राजेश भंडारी
नीमच | 
 शहर की सबसे बड़ी कॉलोनी कहलाने वाले इंदिरा नगर 13 वासियों को अब अपने कार्य के लिए हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय मंदसौर में रतलाम के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे नीमच विधायक की पहल पर प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर द्वारा पिछले दिनों इस संदर्भ में हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को निर्देशित किया गया जिसके बाद हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने नीमच में स्थाई कार्यालय खोलने के लिए स्थान चयन का कार्य प्रारंभ कर दिया है आशा है नीमच में सिगरेट हाउसिंग बोर्ड का स्थाई कार्यालय प्रारंभ हो जाएगा।
विदित हो कि कुछ दिन पूर्व अभी इंदिरा नगर में हाउसिंग बोर्ड के शिविर में अधिकारियों से स्थानीय रहवासी वह प्रॉपर्टी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी शीघ्र ही नीमच में स्थाई कार्यालय खोलने व नामांतरण वह रजिस्ट्री के कार्य केसर दी करण की मांग की थी जिस पर भी अधिकारियों ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए शीघ्र ही उच्च अधिकारियों को अवगत करा कर पेंडिंग प्रकरणों को निपटाने का आश्वासन दिया था।


इंदिरा नगर वासियों की लंबे समय से हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय के स्थापना की मांग चल रही थी जो अब शीघ्र की मूर्त रूप लेने हाउसिंग बोर्ड अधिकारियों ने अभी फिलहाल सप्ताह में 2 दिन नीमच में अस्थाई कार्यालय प्रारंभ कर दिया गया है जिससे अप्रवासी को कुछ राहत मिली है।
इनका कहना-
स्थानीय विधायक व प्रभारी मंत्री जी के निर्देश के बाद नीमच में स्थाई कार्यालय के लिए पुराने पंप हाउस वाले स्थल को खाली करवाया जाकर शीघ्र ही वहां पर स्थाई कार्यालय प्रारंभ किया जाएगा।
पीके भट्ट
सहायक यंत्री मंदसौर नीमच