लखनऊ। यूपी में समाजवादी पार्टी का एक प्रवक्ता सांड़ के हमले में बुरी तरह घायल हो गया, उसकी हालत नाजुक है। लखीमपुर खीरी में तैयार हो रहे सपा के कार्यालय के उद्घाटन की तैयारी देखने जा रहे जिला प्रवक्ता जाहिद अली को सांड़ ने उठाकर जमीन में पटक दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। दरअसल, 26 जनवरी की देर रात खीरी कस्बे के मेन चौराहे पर करीब 60 वर्षीय जाहिद अली खान घर से खाना सपा कार्यालय के उद्घाटन की तैयारी कार्य को देखने के लिए घर से निकले थे। जैसे ही वह कार्यालय के तरफ पहुंचने वाले थे, अचानक से रोड पर दो-तीन सांड़ निकल आए और जाहिद अली को अपने सींग में उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिससे जावेद अली गंभीर रूप से घायल हो गए।
सांड के हमले में जाहिद अली के चेहरे पर काफी चोट आई है। घटना की खबर लगते ही समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष रामपाल सिंह यादव के साथ सपा के अन्य कार्यकर्ता जिला अस्पताल पहुचे, जहां सपा कार्यकर्ताओं ने घायल हुए जाहिद अली खान के परिजनों से मुलाकत की। वहीं जिला अस्पताल में मौजूद घायल सपा के जिला प्रवक्ता जाहिद अली खान के भतीजे मोहम्मद अकील खान ने जानकारी दी है कि वह खतरे से बाहर हैं। उन्होंने घटना के बारे में बताया कि जाहिद अली खान रात का खाना खाकर कार्यालय की ओर गए। इसी दौरान सड़क पर मौजूद सांड़ ने हमला कर दिया, जिससे जाहिद अली खान गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें जिला जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता जाहिद अली को सांड़ के पटकने की सूचना उनके शुभचिंतकों को लगी, तब से उन्हें देखने आने वालों और हालचाल पूछने वालों का ताता लगा हुआ है और सांड़ के हमले की घटना जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है।
सपा कार्यालय जा रहे सपा प्रवक्ता को सांड़ के हमले में घायल
शनिवार, जनवरी 29, 2022
0
Tags
Please do not enter any spam link in the comment box.