मंदसौर 31 जनवरी 22/ किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा हैं कि जैविक और प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार सभी संभव उपाय करेगी। उन्होंने कहा हैं कि मध्यप्रदेश की खेती- किसानी में बढ़ते पेस्टिसाइड और रासायनिक खाद के उपयोग को रोकने के जैविक खाद निर्माण की प्रक्रिया को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए सरकार पशुपालन विभाग के साथ मिलकर एक नए मॉडल को विकसित कर लागू करेगी।
मंत्री
श्री पटेल ने कहा कि गौशालाओं में निजी भागीदारी भी सुनिश्चित करने के प्रयास
करेंगे, जिससे जैविक खाद निर्माण में और अधिक बेहतर परिणाम प्राप्त
हो सके। कृषि मंत्री श्री पटेल ने कहा कि पशुपालन विभाग के साथ कृषि विभाग के वैज्ञानिक अनुसंधान कर प्रदेश की गौशालाओं को आत्म-निर्भर
बनाएंगे। निजी सहभागिता से चलने वाली गौशालाओं की सतत निगरानी की जाएगी, जिससे गौशालाओं का व्यवस्थित संचालन हो। गोबर और गोमूत्र का उपयोग हो और
किसानों को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण खाद मिल सके।
Please do not enter any spam link in the comment box.